असंध, 7 सितंबर (निस)
स्थानीय तहसील परिसर में वर्षों से बनाए गए टाइपिस्टों एवं स्टांप वैंडरों के बनाए गए चैंबरों को प्रशासन ने तोड़ दिया। टाइपिस्टों ने इस कार्रवाई को लेकर अपना रोष जताया है।
टाइपिस्टों का आरोप है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई करने से पहले न तो उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना दी और न ही उन्हें कोई नोटिस दिया। तहसील परिसर में बैठे टाइपिस्ट सत्यवान शर्मा, वजीर सिंह, सुभाष सिंगला, सत प्रकाश, विनोद सहित अन्य ने बताया कि प्रशासन ने रविवार रात को साढ़े 8 बजे उनके बस्तों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया। हालांकि तहसीलदार ने दावा जताया कि 21 अगस्त को सभी टाईपिस्टों को नई जगह अलॉट की गई है। 23 अगस्त तक सभी को यहां से शिफ्ट होने के निर्देश दिए थे।