सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 20 सितंबर
जिले में अवैध माइनिंग एवं ओवरलोड वाहनों की समस्या जारी है। रंजीतपुर इलाके से भवन निर्माण सामग्री भरकर साडोरा की तरफ से जा रहे ओवरलोड ट्रक को एडीसी रंजीत कौर ने रोका और अपने गनमैन प्रमोद कुमार को ट्रक में बैठाकर उसका वजन करवाने के निर्देश दिए।
जैसे ही एडीसी अपनी गाड़ी में आगे गई, ट्रक के आगे एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से निकले एक व्यक्ति ने गनमैन को के साथ मारपीट की और उसे घसीटकर नीचे गिराया।
उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। प्रमोद ने थाना साडोरा में मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज
साडोरा थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इन्हीं आरोपियों के खिलाफ रादौर थाने में 14 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था, जहां इन्होंने खेड़ी लखा सिंह से 2 ट्रक पुलिस के कब्जे में थे छुड़ा लिए थे।