रतिया, 27 अगस्त (निस)
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और इस समय इंदौर के एडिशनल सेशन जज रतिया निवासी वीरेंद्र तनेजा की रविवार सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। शहर के पुराना बाजार में रहने वाले वीरेंद्र तनेजा इंदौर में एडिशनल सेशन जज थे। उनके पारिवारिक मित्र ने बताया की दो दिन बाद वीरेंद्र तनेजा की साली की बेटी की सिरसा में शादी थी, इसलिए वीरेंद्र तनेजा रतिया आने के लिए शनिवार शाम को इंदौर से ट्रेन पर सवार हुए थे। रविवार सुबह वे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और दूसरी गाड़ी लेने के लिए कुली उनका सामान लेकर जा रहा था, अचानक वीरेंद्र तनेजा स्टेशन पर ही गिर पड़े। रेलवे अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों ने उनको संभाला और नजदीक के अस्पताल लेकर, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई।