पलवल, 30 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शनिवार को पलवल की अनाज मंडी का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने अनाज मंडी में जगह-जगह एकत्रित धान की ढेरियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उनके साथ एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम शशि वसुंधरा व एसडीएम रणवीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे फसलों के अवशेष अथवा पराली को न जलाएं अपितु उनका फसल अवशेष प्रबंधन करें। एसीएस सुधीर राजपाल ने कहा कि धान की आवक को लेकर अनाज मंडियों में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मंडियों में किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय, लाइटिंग, साफ-सफाई आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं। इस वर्ष जिला की मंडियों में करीब 50 हजार टन धान की फसल आने की संभावना है। इसमें पलवल की मंडी की अपेक्षा होडल की अनाज मंडी में अधिक धान की आवक होगी। होडल की अनाज मंडी में दो-दो दिन अलग-अलग एजेंसियों को धान खरीद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनाज मंडी पलवल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एसीएस के समक्ष सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटवाने व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह, अनाज मंडी पलवल एसोसिएशन के प्रधान राकेश गर्ग, ऑल हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान गौरव तेवतिया सहित कई किसान मौजूद रहे।