मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अडानी पर दर्ज हो हत्या का केस, पीड़ितों को मिले नौकरी : दलाल

पीएनजी गैस आगजनी मामला
पलवल में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री करण दलाल।-हप्र
Advertisement

पलवल, 15 नवंबर (हप्र)

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल में पीएनजी गैस आगजनी मामले एक व्यापारी की मौत व कई दुकानों के जलकर राख होने लेकर अडानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अडानी द्वारा बिछाई गई पीएनजी पाइप लाइन बेहद खतरनाक है तथा यह जमीन से मात्र कुछ ही दूरी नीचे है, जिससे पूरा पलवल शहर बारुद के ढ़ेर पर बसा है, और कभी भी शहर में इस अडानी गैस के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने अडानी द्वारा सरकार के साथ किए गए इकरारनामे की प्रति दिखाते हुए पाइप लाइन बिछाने में बरती गई अनियमितताओं को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पीएनजी पाइप लाइन को नियम के अनुसार दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो सके। साथ ही उन्होंने जिले के एसपी पर अपने पद का दुरुपयोग कर अडानी से सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए मामले में दर्ज एफआईआर की धाराओं को बदल कर अडानी के कर्मचारियों को जेल से छुड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने खुलकर कहा कि दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कोई कसूर नहीं था जबकि पूरा ही दोष अडानी कंपनी का है। उन्होंने इस आगजनी में मृतक के लिए एक करोड़ रूपये व परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ पीडि़त दुकानदारों को भी अपना जीवन जीने के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की। पूर्व मंत्री दलाल शुक्रवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता अनूप पराशर, महावीर तंवर व यवा अध्यक्ष निखिल भारद्वाज भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

Advertisement

पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि कंपनी ने पैसा कमाने के लिए घटिया काम किया है। उसके चलते आज न केवल पलवल शहर बल्कि जहां भी पीनजी लाइन बिछाई जा रही है, वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अडानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की जान-माल के लिए वह कोई भी बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं।

Advertisement
Show comments