चरखी दादरी, 16 अगस्त (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार इवेंट मैनेजमेंट है, नॉन परफॉर्मिंग सरकार है। आज हरियाणा में महंगाई, बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन पर है जो चिंता का विषय है। आदमपुर उपचुनाव अक्तूबर-नवंबर में होगा, कांग्रेस का यह क्षेत्र गढ़ रहा है और कांग्रेस ही जीतेगी। आज हरियाणा का विकास ठहर गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा चरखी दादरी के गांव मंदोला के यदुवंशी स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विधायक रघुबीर कादयान, राव दान सिंह, अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक व यदुवंशी स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर सिंह सहित अनेक नेता उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व सीएम को गांव इमलोटा में वरिष्ठ नेता अनिल धनखड़ की अगुवाई में सम्मानित किया गया।