गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार फैला रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निगम कमिश्नर को निर्देश दिया कि निगम में फैले भ्रष्टाचार के प्रति गंभीर होकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, क्योंकि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
राव इंद्रजीत यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 35 करोड़ रुपए की लागत वाले 9 विकास कार्यों की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व कार्यक्रम में पहुंचे अपने समर्थक पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक की। उन्होंने पार्षदों व टीम मेयर को नसीहत देते हुए कहा कि वे गंभीरता से लोगों की समस्याओं को हल करवाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम की ओर से कूड़ा उठाने का काम कर रही कंपनी इकोग्रीन कंपनी अपनी शर्तों के अनुसार कार्य नहीं कर रही है। उनके पास आए दिन कंपनी के कार्य को लेकर अनेकों शिकायतें आ रही हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक उक्त कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस पर निर्णय लें और वह इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इस दौरान मेयर मधु आजाद, निगम पार्षद रविंद्र यादव, महेश दायमा, वीरेंद्र राज यादव, सुनील गुर्जर, अनूप सुखराली, अश्वनी शर्मा, आरती यादव, कुलभूषण भारद्वाज मौजूद थे।
समय आने पर दूंगा फिटनेस चैलेंज का जवाब
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस में जाने की बात नहीं की और न ही उनका ऐसा कोई इरादा है। वह बोले, ‘विरोधी कुछ भी कह सकते हैं, उनके कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।’ इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के फिटनेस चैलेंज वाले बयान पर राव इंद्रजीत हंसते हुए बोले, ‘मैं पूरी तरह से फिट हूं और समय आने पर फिटनेस चैलेंज का जवाब भी दूंगा।’