फरीदाबाद, 10 सितंबर (हप्र)
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार को पार कर गयी। आज जिले में 282 नये केस आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल पॉजिटिवों 15001 हो गए हैं। आज 148 मरीज ठीक हुए। अब तक 13209 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। 183 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एनएच-3 निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना व अन्य बीमारियों से मौत हो गई। जिले में आज एनआईटी-1, सेक्टर-25, सुभाष कालोनी, गांधी कालोनी, जीवन नगर, चाचा चौक, गढख़ेड़ा, भगत सिंह कालोनी, त्रिखा कालोनी, अहीरवाड़ा, अनखीर, एसजीएम नगर, भूदत्त कालोनी, गौंछी, जनता कालोनी, नेहरू कालोनी, समयपुर, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, डबुआ कालोनी, मोहना, गर्ग कालोनी, फ्रेन्ड्स कालोनी, मंझावली, अजरोंदा, अमर नगर, भीम बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों से कोरोना के नये मरीज आए।
उपसिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 97517 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 54454 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। 43063 लोग अभी निगरानी में हैं। आज जिले में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 78.8 दिन व रिकवरी रेट 88.1 प्रतिशत है।
हिसार में एक की मौत, 89 पॉजिटिव
हिसार (हप्र) : हिसार में बृहस्पतिवार को 89 व्यक्ति कोरोना पॉजिजिटिव मिले, वहीं एक की मौत हो गई। 68 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही हिसार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 3313 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 68 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब हिसार में 786 एक्टिव केस हैं और 2498 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 29 की मौत हो चुकी है। हिसार में रिकवरी रेट बुधवार के 75.37 से बढ़कर 75.40 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हांसी के गांधी नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 के कारण मौत हुई है।
जींद में 43 और मरीज मिले
जींद (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 43 नये केस मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसर अब जिला के संक्रमितों का आंकड़ा 1158 पर पहुंच गया है। 524 एक्टिव कस हैं। बृहस्पतिवार को पॉजिटिव केसों में 2 केस नरवाना कोर्ट से हैं। अन्य केसों में जींद शहर के रोहतक रोड, शर्मा नगर, पंजाबी बाजार, काठमंडी, रूप नगर, सावित्री नगर, अर्बन इस्टेट,गुरूद्वारा कालोनी,सुभाष नगर, विवेकानंद नगर, सेक्टर-11, एसडी स्कूल, वसंत विहार, आईटीआई जींद, सफीदों के वार्ड-3, वार्ड-12, वार्ड-15 , पिल्लूखेड़ा, कालवा, अमरावती खेड़ा, अलेवा, खांडा, धनौरी, धमतान साहिब, सफा खेड़ी, उझाना, शाहपुर, लखमीर वाला व 3 केस जुलाना के हैं।