यमुनानगर, 27 जून (हप्र)
एचडीएफसी बैंक के बाहर गोली मारकर हत्या कर 50 लाख लूटने के मामले में मुख्य आरोपी दिलप्रीत की माता को गिरफ्तार कर 3 लाख किये बरामद किये गए है।
अपराध शाखा – 2 की टीम ने पुराना हमीदा निवासी श्रवण सिंह की हत्या कर 50 लाख रुपये लूटने के मामले में गांव भगवानपुर निवासी चरणजीत कौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।