फतेहाबाद, 6 फरवरी (निस)
कोर्ट परिसर में पुलिस हिरासत से भागने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी युवक सुधीर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि फतेहाबाद शहर पुलिस ने गांव मल्हड़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर गांव के ही सुधीर के खिलाफ 28 जनवरी को केस दर्ज किया था।
पुलिस ने सुधीर को बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने लेकर गई थी। पुलिस जब सुधीर को कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर फिंगर प्रिंट के लिए लेकर गई तो उसी दौरान सुधीर ने पुलिस कर्मचारियों से हाथ छुड़वाते हुए भागने की कोशिश की और दूसरी मंजिल से कूद गया।