जींद, 27 अगस्त (हप्र)
गतौली गांव में अपने चाचा के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने और फिर रॉड मारकर उसकी हत्या करने के आरोपी गांव के ही अमित को जुलाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।
रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि आरोपी अमित शराब पीने का भी आदी है। 25 अगस्त रात को वह शराब के नशे में धुत्त था और बुलेरो गाड़ी लेकर खेतों में परिवार के ही चाचा राममेहर के पास चला गया। जहां राममेहर ने उसको शराब नहीं पीने की नसीहत दी तो यह बात उसे ठीक नहीं लगी और उसके साथ झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसे अपने घर भेज दिया था और राममेहर भी अपने भाई जगमहेंद्र के साथ बाइक पर घर की तरफ चल पड़ा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो अमित ने गाड़ी की टक्कर मारकर उनकी बाइक को गिरा दिया था। उसके बाद उसने राममेहर पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की थी। फिर आरोपी गाड़ी से रॉड लाया और उसने राममेहर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जुलाना थाना पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।