गुरुग्राम, 5 अक्तूबर (हप्र)
राजेंद्रा पार्क के बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड के आरोपी पूर्व फौजी ने भोंडसी जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सुबह करीब 6 बजे बैरक के बाथरूम में चादर के सहारे लटका मिला। मृतक के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है। घटना की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है तथा मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
मंगलवार सुबह पूर्व फौजी राव राय सिंह जेल की बैरक नंबर तीन के बाथरूम में चादर का फंदा बनाकर लटका हुआ था। जब जेल में मौजूद अन्य कैदी नियमित दिनचर्या से संबंधित कार्यों के लिए बाथरूम में पहुंचे तो शव लटका देखकर जेल प्रशासन को सूचना दी। उसे फंदे से उतारकर जेल में स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुत्रवधू व 4 अन्य का किया था कत्ल
गौरतलब है कि 23-24 अगस्त की रात राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में पूर्व फौजी राव राय सिंह ने अपनी पुत्रवधु सुनीता यादव, किराएदार कृष्ण तिवारी, उसकी पत्नी अनामिका, बेटी सुरभि व विधि पर गंडासी से हमला किया गया था। इस घटना में विधि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।