रेवाड़ी, 5 नवंबर (निस)
गोकल गेट चौकी पुलिस ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने के मामले में नई बस्ती निवासी यश उर्फ नन्नु को गिरफ्तार करके उसे रिमांड पर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राम अवतार सैनी निवासी मोहल्ला बल्लूवाड़ा ने कहा कि उसका बेटा अमित रेवाड़ी के बारह हजारी स्थित एक चाट भंडार पर काम करता था। बुधवार की रात को अमित घर से जरूरी काम से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह उसे पता चला कि अमित के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की तथा चाकू से वार किए। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की और उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।