हिसार, 10 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य सैनिकों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई शहादत पर शोक जताया। संगठन ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति करार दिया है। इस संबंध में संगठन के राज्य मुख्यालय में अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने जनरल बिपिन रावत व अन्य की दुखद शहादत पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संगठन के राज्य अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि अचानक हुई इस दुर्घटना ने देश से केवल बिपिन रावत ही नहीं बल्कि 8 अनमोल हीरे छीन लिये हैं, जिनकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि वह दुर्घटना की जांच करवाएं ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस अवसर पर डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई, उप प्रधान सुरेश मलिक, वरिष्ठ नेता कुलदीप पाबड़ा, कमल निंबल, सुभाष ढिल्लों आदि मौजूद थे।