जींद, 1 सितंबर (हप्र)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने मंगलवार को गोहाना रोड से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को 11 सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा। परिषद के जिला संयोजक वीरेंद्र कुश एवं प्रदेश सहमंत्री नवीन योगी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रांत स्तर पर 11 सूत्री मांगों को लेकर हरियाणा सरकार को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है। सरकार को चेतावनी दी गई है कि इन 11 मांगों को नहीं माना गया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 3 सितंबर को पंचकूला उच्चतर शिक्षा विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे और प्रदेश स्तर का आंदोलन करेंगे। इस मौके पर मुदिता सैनी, अमित खैरी, युवराज सिंह, परमेंद्र, रोहन सैनी, सुनील उझाना, नवीन कटारिया, रविंद्र ढुल, बादल तंवर, अमित डूमरखां आदि मौजूद रहे।