मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एबीवीपी लोहारू की नगर व राजकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी घोषित

भिवानी, 18 नवंबर (हप्र) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोहारू नगर व लोहारू के राजकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी घोषित की गई। यह कार्यकारिणी आगामी सत्र हेतु घोषित की गई। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 नवंबर (हप्र)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोहारू नगर व लोहारू के राजकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी घोषित की गई। यह कार्यकारिणी आगामी सत्र हेतु घोषित की गई। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन शेखावत ने बताया कि एबीवीपी लोहारू के नगर मंत्री का दायित्व अंशु सांगवान को तथा नगर सह मंत्री का दायित्व पिंकी, ज्योति, अरूण व ज्योति को मिला। इसके अलावा एसएफडी संयोजक अन्नु, सह संयोजक अंजलि, एसएफएस संयोजक धर्मेंद्र, एनएसएस संयोजक ज्योति, सह संयोजक सुष्मिता, एनसीसी संयोजक का दायित्व अंजू, राहुल को सौंपा गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य में कोमल, मोनू, श्रुति, पूनम को दायित्व मिला।

Advertisement

उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लोहारू के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष का दायित्व दीपक खरखड़ी एवं इकाई मंत्री का दायित्व नीतिका सांगवान को इकाई उपाध्यक्ष का दायित्व मनीष शर्मा, सन्नी जांगड़ा व हिमांशु नेहरा को तो इकाई सह मंत्री का दायित्व पीयूष और विकास श्योरण को सौंपा। महाविद्यालय एसएफडी संयोजक जतन, आरकेएम संयोजक स्नेहा, एनएसएस संयोजक नीतीश, सह संयोजक दिव्या, एनएसएस संयोजक निखिल एवं महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य रवि, साहिल, मुकेंद्र, हरीश एवं सचिन को

दायित्व मिला।

Advertisement
Show comments