ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 अगस्त
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तस्वीर अब साफ होने लगी है। सिटिंग प्लान लगभग तय हो गया है और तारांकित-अतारांकित सवाल भी फाइनल कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही मंत्रियों और विधायकों ने कोरोना के टेस्ट कराने शुरू कर दिए हैं। टेस्ट में अगर किसी मंत्री-विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वे सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
विधानसभा स्टाफ व अन्य कर्मचारी-अफसरों के कोरोना टेस्ट के लिए 24 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जाएगा। 26 अगस्त को शुरू होने वाला विधानसभा सत्र कोरोना संकट के चलते छोटा होगा। इसके चलते सदन में उठाए जाने वाले सवालों की संख्या भी सीमित कर दी गई है। कुल 32 विधायकों ने 280 सवाल लगाए थे। इनमें से ड्रा के जरिये 40 सवालों का चयन किया गया है। इन पर प्रश्नकाल में चर्चा होगी। 26 अगस्त को दोपहर बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि के साथ सत्र की शुरुआत होगी। इसके बाद एक सत्र होगा और 27 को भी केवल एक ही सत्र होगा। लिहाजा कुल तीन सत्रों में मानसून सत्र की कार्यवाही संपन्न होगी। विधानसभा में सिटिंग प्लान तय हो गया है। इनेलो विधायक अभय चौटाला को इस बार विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहली पंक्ति में सीट मिलेगी। पिछले तीन सत्रों में उन्हें पीछे की सीट पर बैठाए जाने को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई थी।
अब अभय चौटाला पहली लाइन में आखिरी कुर्सी पर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के पास बैठेंगे। इसी लाइन में रघुबीर सिंह कादियान, नैना चौटाला, हरविंद्र कल्याण, कमल गुप्ता, घनश्याम सर्राफ और जगदीश नैयर बैठेंगे। विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के दायीं ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीछे वाली सीट पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, उनके पीछे रणजीत सिंह चौटाला, इसके बाद डॉ. बनवारी लाल, उनके पीछे कमलेश ढांडा और अंत में संदीप सिंह बैठेंगे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पीछे अनिल विज, फिर मूलचंद शर्मा, फिर जेपी दलाल, फिर ओमप्रकाश यादव और सबसे अाखिर में अनूप धानक बैठेंगे। स्पीकर के बाईं तरफ की पहली कतार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, किरण चौधरी, राव दान सिंह, जयवीर सिंह और धर्म सिंह तथा दूसरी पंक्ति में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, बिशन लाल सैनी और आफताब अहमद नजर आएंगे।
25 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस लॉकडाउन में हुए शराब व रजिस्टरी घोटाले को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी है। खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। साथ ही, प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। 25 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सदन में सरकार को घोटालों पर घेरने की रणनीति बनेगी।