सिरसा, 7 फरवरी (निस)
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने रविवार को अपने विधायक कोटे से ऐलनाबाद हलका के विभिन्न गांवों के दिव्यांगों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को उपचार व अति जरूरतमंद 153 लोगों को 15 लाख रुपए की राशि के चेक बांटे। रविवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में इनेलो नेता ने ऐलनाबाद, गुडियाखेड़ा, रायपुर, रूपावास, उमेदपुरा, जमाल, रामपुरा ढिल्लों व हंजीरा सहित उपरोक्त वर्गों से संबंधित 153 लोगों को क्रमश: 20 हजार, 10 हजार व 8 हजार की राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर उनके साथ युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, जरनैल सिंह चंदी, महेंद्र बाना, विनोद बेनीवाल, राजेंद्र झोरड़, इनेलो जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, अजीत खोड, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।