गोहाना, 22 सितंबर (निस)
तीसरे चरण का दौरा पूरा होने के साथ मंगलवार को इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने बरोदा हलके के सभी 54 गांवों का दौरा पूरा कर लिया है। बाकी किसी भी राजनीतिक दल का एक भी नेता ऐसा नहीं है जिसने इस हलके के आधे गांव भी कवर किए हों। अभय चौटाला ने हलके के प्रत्येक गांव में 3 चरणों में सभाएं कीं। इस दौरान अभय चौटाला का स्टाफ संक्रमित हो गया। इनेलो नेता ने 16 से 20 अगस्त के पहले चरण में 26 का दौरा किया। 5 से 8 सितंबर के दूसरे चरण तथा 18 से 22 सितंबर के तीसरे चरण में से प्रत्येक चरण में वह 14-14 गांवों में गए।
इनेलो के बाद जजपा नेताओं ने यहां सबसे ज्यादा सभाएं की। जून महीने में जजपा नेता अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने यहां सभाएं की। कोरोना के कारण कांग्रेस और भाजपा नेता अब गांवों में नहीं आ रहे हैं। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी सीमित गांवों के ही दौरे कर पाए।