Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब्दुल कलाम हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल में एपीजे अब्दुल कलाम हाउस को ट्रॉफी देते डाॅ. विनोद, निधि कंसल, गौरव और प्रिंसिपल संत कौशिक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 10 दिसंबर (हप्र)

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकू प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-2023’ संपन्न हो गयी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाॅ़ विनोद कुमार, मैनेजर गौरव गर्ग, चेयरपर्सन निधि कंसल और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक, मुख्य अतिथि प्रदीप नैन मौजूद रहे। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर स्कूल का नाम रोशन कर रही छात्रा अंशु, अंजु और कोमल ने एकता और अखंडता का प्रतीक मशाल को प्रकाशित किया गया। विद्यालय के निदेशक डा. विनोद कुमार ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन जैसे गुणों का विकास करते हैं।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाने का अद्वितीय माध्यम है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया और 28 मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 26 मेडल के साथ स्वामी दयानंद सदन द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

100 मीटर दौड़ में विशु, इशु प्रथम

100 मी. रेस में विशु, इशु, नवप्रीत, कोमल और हर्डल रेस में दक्ष, जासमीन, रोहित शर्मा श्रुति प्रथम स्थान पर रहे। लेमन रेस में दीप ग्रोवर और रीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में थ्री लैग रेस में वंश, नरेंद्र, रीधि, सेजल, अनुभव, कृष, सिमरन और स्मृति प्रथम रहे। इसी श्रृंखला में सेक रेस में प्रशिक्षित, अवनी, अनिकेत, नीतू और शॉट पुट में अंशु मलिक, आर्यन और लाँग जम्प में नरेंद्र और राबिन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्लो साइकलिंग में आर्यन, वंश, नवजोत और अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में स्वामी दयानंद और रानी लक्ष्मीबाई और रस्साकशी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी श्रद्धानंद और रानी लक्ष्मीबाई सदन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धा के अंतिम दिन स्कूली विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों के भी मुकाबले करवाए।

Advertisement
×