इंडिया गठबंधन को लेकर आप नेता संदीप पाठक ने दिये सकारात्मक संकेत
अजय मल्होत्रा/ हप्र
भिवानी, 10 जनवरी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद डा संदीप पाठक ने आज इंडिया गठबंधन के गठन के सकारात्मक संकेत देते हुए कहा की सीट शेयरिंग से ज्यादा जरूरी है एकजुट होकर मजबूत गठबंधन बनाना। ऐसे में एक या दो सीट कम ज्यादा मिलने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। पाठक आज यहां भिवानी- महेंद्रगड़ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी उनके साथ थे। ईडी के अरविंद केजरीवाल को भेजे गए नोटिस पर उन्होंने कहा कि यह एक गंदी राजनीति है। भाजपा व मोदी की राजनीति दूसरों को खत्म करने की है। केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाए इसलिए उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसना चाहते हैं। उन्होंने कहा की एसवाईएल का मुद्दा सुलझाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की है। मोदी रशिया का मुद्दा सुलझाने की बात करते हैं तो वे एसवाईएल का मुद्दा क्यों नहीं सुलझा सकते।
बाद में स्थानीय कमला भवन में पार्टी कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। डा. संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में मर्जर के नाम पर 832 स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जिससे लगभग 7349 बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। इसके अलावा 1032 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, जिससे लगभग 60 हजार बच्चों का भविष्य अंधकार में है। इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पवन हिंदुस्तानी, जिलाध्यक्ष गीता श्योराण लाखलान, स्टेट संयुक्त सचिव इंदु शर्मा, लेबर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामफल फौजी, लोकसभा अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, लोकसभा उपाध्यक्ष दलजीत तालु, दादरी जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू, लोकसभा सहसचिव सविता नंदा, युवाध्यक्ष मंजीत सिंघानिया, युवा नेता पवन ठाकुर, रिंपी फौगाट, सरोज जांगड़ा, समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
