चंडीगढ़, 8 अगस्त (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) जिला परिषद के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में पूरे दम खम के साथ पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। प्रदेश में किसान, मजदूर और जनता सरकार की नीतियों से दुखी है। प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी में एक विकल्प नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की उचित निकासी न होने से आधे से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में ढांडा ने कहा कि प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में कृषि योग्य भूमि पानी में डूब चुकी है। इसको लेकर किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आंखें मूंद कर सरकार चला रहे हैं। इस अराजकता और असंवेदनशीलता के माहौल में आम आदमी पार्टी एक विकल्प के तौर पर उभरी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। रोजाना पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में समर्थक आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।