गोहाना, 21 मई (निस)
पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को लूटी गई लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारने वाले गौतम नगर के सोनू की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सोनू गोहाना में छात्र पर जानलेवा हमला करने और इसराना में आभूषण व पिस्तौल लूटने की घटना में संलिप्त था। गौतम नगर के रहने वाले बीएससी के छात्र साहिल पर 14 मई को इसी कालोनी के नसीब, अमन, सोनू और उनके साथियों ने फायर कर दिया था। साहिल पर उसके भाई के साथ हुए झगड़े की रंजिश में हमला किया गया था। 19 मई को शहर थाना की पुलिस नसीब व सोनू को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने नसीब को ठसका रोड से गिरफ्तार कर लिया था जबकि सोनू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद अपनी आंख के पास गोली मार ली थी। सोनू का पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा था। वहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया था कि सोनू व उसके साथियों ने इसराना में एक ग्रामीण के घर से आभूषण व लाइसेंसी पिस्तौल लूटी थी। बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया गया।