दोस्त के पास आए युवक की गोली मारकर हत्या : The Dainik Tribune

दोस्त के पास आए युवक की गोली मारकर हत्या

दोस्त के पास आए युवक की गोली मारकर हत्या

रोहतक, 22 जनवरी (निस)

सांपला उपमंडल के गांव पाकस्मा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक झज्जर के गांव गिरावड़ का रहने वाला था और अपने दोस्त के पास गांव पाकस्मा में आया हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने गली में एक युवक का शव देखा। युवक को गोली मारी गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। इसी दौरान पता चला कि शव गांव गिरावड़ निवासी मनीष का है। पुलिस द्वारा सूचना पाकर मनीष के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीष दोस्त के पास आया था। परिजनों ने बताया कि मनीष के पास कुछ युवकों को आना-जाना था और वह परिजनों से नाराज रहता था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All