Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैंक कर्मी बनकर होटल पहुंचा युवक 2 लाख लेकर फरार

सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र) एनएच-44 पर गांव भिगान चौक के पास स्थित मन्नत हवेली होटल में बैंक कर्मचारी बनकर आया युवक नकदी बदलने के बहाने दो लाख रुपये लेकर भाग गया। युवक होटल के अकाउंटेंट से नकदी ले जाने के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र) एनएच-44 पर गांव भिगान चौक के पास स्थित मन्नत हवेली होटल में बैंक कर्मचारी बनकर आया युवक नकदी बदलने के बहाने दो लाख रुपये लेकर भाग गया। युवक होटल के अकाउंटेंट से नकदी ले जाने के साथ ही बैग में रखा उनका पर्स भी ले गया, जिसमें कई दस्तावेज और कुछ नकदी थी। होटल प्रबंधक ने मामले की शिकायत मुरथल थाना में देकर मुकदमा दर्ज कराया है।महेश कुमार ने मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भिगान चौक स्थित मन्नत हवेली होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार बाद दोपहर को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी होटल परिसर में आई। गाड़ी से एक युवक उतर कर सीधा कैश काउंटर पर पहुंचा। उसने वहां मौजूद कैशियर मोहन से कहा कि वह एसबीआई की जीटी रोड मुरथल स्थित शाखा से आया है। उन्हें होटल की तरफ से भेजी गई नकदी बदलने संबंधी मेल को लेकर बात करनी हैं। कैशियर मोहन ने इसकी सूचना होटल के अकाउंटेंट रविंद्र को दी। रविंद्र ने कैश काउंटर पर पहुंचकर युवक से बातचीत की। उसके बाद उन्होंने जिम्मेदारी संभाल रहे अजय छिक्कारा से बात की और अनुमति के बाद दो लाख रुपये की नकदी बैग में रखकर नीचे कैश काउंटर पर आ गए। बैग में रविंद्र का पर्स भी था, जिसमें उनकी पत्नी का आधार कार्ड, बाइक की आरसी, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड तथा करीब 500 रुपये थे।

बातचीत के दौरान युवक ने रविंद्र को मोबाइल देते हुए उसमें होटल का वाईफाई जोड़ने को कहा। इसी दौरान युवक ने मौका देखकर नकदी से भरा बैग उठा लिया। उसने रविंद्र को कहा कि उसका परिवार भी होटल में ही खाना खा रहा है। वह उनके साथ खाना खाकर बैंक में आएगा। तब तक आप बैंक की शाखा में जाकर उनकी प्रबंधक से बातचीत करा देना। इतना कहकर वह चलने लगा। इसी बीच रविंद्र को शक हो गया। तब तक युवक तेजी से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली की तरफ भाग गया। रविंद्र अपने साथी के साथ उसकी गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।

Advertisement

Advertisement
×