गन्नौर, 13 फरवरी (निस)
गांव टेहा में शराब के नशे में एक युवक ने गांव के ही युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत जीटी रोड पुलिस चौकी में दी। शिकायत में गांव टेहा निवासी मिथुन ने बताया कि 11 फरवरी की शाम वह जीटी रोड़ अड्ड़ा से अपने घर टेहा जा रहा था। जब वह सब्जी मंड़ी से थोड़ा आगे पहुंचा तो वहां पर रवि निवासी गांव टेहा बैठकर शराब पी रहा था। रवि ने उसे अपने पास बुलाया और उसे पानी लाने को कहा जो उसने रवि को पानी लाकर दे दिया। रवि ने उसे अपने पास बैठा लिया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।