काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती : जयप्रकाश
उचाना, 10 मई (निस)
इंडिया गठबंधन उम्मीदवार जयप्रकाश हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत छात्तर गांव में पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों ने किया। जयप्रकाश ने कहा कि देश में बदलाव की शुरूआत हो चुकी है। उचाना हलके के हर कार्यकर्ता को अपने आप को जयप्रकाश मान कर चुनाव में काम करना है। उचाना हलके के लोगों ने हर बार उनका सहयोग दिया है। वो तीन बार हिसार लोकसभा से सांसद रह चुके है। हर बार उचाना हलके के लोग उनके साथ नजर आए। अब तक 14 चुनाव वो अपने राजनीति जीवन में लड़ चुके है लेकिन जो माहौल इस बार नजर आ रहा है ऐसे माहौल कभी नजर नहीं आया। जयप्रकाश ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। लोगों को झूठ बोलकर सत्ता में आने के बाद जो वायदे किए थे उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं किया गया। किसानों, युवाओं, महिलओं, व्यापारियों, मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया गया। जो घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी लेकर आई है उसकी पूरे देश में चर्चा है। ऐसा घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी का है जिसमें हर वर्ग के हित को शामिल किया गया है। इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा तो इस घोषणा पत्र को लागू किया जाएगा।