सिलेंडर से भरी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, छात्र की मौत, दो छात्राएं घायल
बाबैन-लाडवा रोड पर गांव कंदौली बस अड्डे के पास सिलेंडर से भरी से पिकअप गाड़ी द्वारा बाइक को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार 11वीं कक्षा के छात्र कुणाल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी जोगीमाजरा की मौत हो गई...
बाबैन-लाडवा रोड पर गांव कंदौली बस अड्डे के पास सिलेंडर से भरी से पिकअप गाड़ी द्वारा बाइक को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार 11वीं कक्षा के छात्र कुणाल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी जोगीमाजरा की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कुणाल की चचेरी बहनों अंकिता पुत्री जितेन्द्र शर्मा और महक पुत्री रिंकू शर्मा को भी गंभीर चोटें लगी हैं, जिनका इलाज मुलाना के अस्पताल में रहा है। हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ, जब तीनों बच्चे अपने गांव जोगीमाजरा से अपने स्कूल में जाने के लिए बाबैन आ रहे थे। तीनों बच्चों को घायल अवस्था में बाबैन के सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों छात्राओं को इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस बाबैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची ,जहां कुणाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुणाल, अंकिता और महक बाबैन के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। कुनाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कुणाल की मौत से पूरे गांव जोगी माजरा में मातम पसरा हुआ है।
बाइक से स्कूल आते थे तीनों बच्चे
जानकारी के मुताबिक, कुणाल हर रोज अपनी बाइक पर अपनी बहन अंकिता और महक के साथ स्कूल आता था। उसकी बहनें भी 11वीं में उसी की क्लास में पढ़ती हैं। आज सुबह भी तीनों भाई-बहन बाइक पर घर से स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही सुबह करीब साढ़े 8 बजे वे कंदौली गांव के बस स्टॉप के पास पहुंच तो उनकी बाइक को सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।

