बाजार की गली में फंसा चीनी से भरा ट्राला
चरखी दादरी, 21 जनवरी (हप्र) शहर में मंगलवार तड़के एक ट्राला मेन बाजार के समीप गली में घुस गया। वहां स्थित मोड़ पर ट्राला फंस गया और निकल नहीं पाया। जिसके चलते अंडरपास के जरिए गांधीनगर जाने वाले लोगों के...
चरखी दादरी, 21 जनवरी (हप्र)
शहर में मंगलवार तड़के एक ट्राला मेन बाजार के समीप गली में घुस गया। वहां स्थित मोड़ पर ट्राला फंस गया और निकल नहीं पाया। जिसके चलते अंडरपास के जरिए गांधीनगर जाने वाले लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। पुलिस टीम मंलगवार करीब 11 बजे मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। ट्राले को खाली करवा कर इसे हाइड्रा से हटवाया गया।
बता दें कि चीनी से भरा एक ट्राला दादरी शहर की पुरानी अनाज मंडी में खाली होना था। ट्राला चालक रास्ता भटक गया और उसने अंडरपास के समीप रास्ते पर मोड़ दिया, लेकिन जगह कम होने व ट्राला लंबा होने के कारण वहां मुड़ नहीं पाया और फंस गया। इस दौरान वहां एक दुकान भी ट्राले की चपेट में आने से बाल-बाल बची है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। ट्राला चालक ने बताया कि वह करनाल से चीनी भरकर आया था, जिसे दादरी पुरानी अनाज मंडी में उतारना था।
वह दादरी पुरानी अनाज मंडी में पहली बार आया था और उसे रास्ते का नहीं पता था। आज सुबह करीब पांच बजे एक स्कूटी चालक से उसने अनाज मंडी का रास्ता पूछा था।
उक्त स्कूटी चालक ने उसे गलत रास्ता बता दिया जिसके कारण ट्राला फंस गया लेकिन किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिसकर्मी ने बताया कि गलतफहमी के कारण ट्राला फंसा है। अंडरपास की ग्रील को थोड़ा नुकसान पहुंचा है जिसको चालक ने ठीक करवाने की बात कही है।

