सोनीपत, 4 अप्रैल (हप्र)
युवती पर पेट्रोल डालने वाला प्रदेश पुलिस का सिपाही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपी भाई की साली पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर आरोपी ने उस पर पेट्रोल डालने का प्रयास किया था। गांव लिवासपुर निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मुरथल थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल है और पानीपत में कार्यरत हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी वर्ष 2013 में गांव लिवासपुर में हुई थी। उनका दामाद दिल्ली पुलिस में जवान है और बेटी ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से परेशान होकर अपनी छोटी बेटी के साथ मायके में रह रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की शादी 25 अप्रैल को होनी है। इधर हरियाणा पुलिस में सिपाही उनके दामाद का भाई, उनकी छोटी बेटी से जबरन शादी का दबाव बना रहा है। शुक्रवार को उसने उनके घर आकर छोटी बेटी को अगवा कर ले जाने का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर उसने उस पर पेट्रोल फेंक दिया। किसी तरह यवती ने घर में छुपकर खुद को बचाया। मुरथल थाना के एएसआई नरेश कुमार की टीम ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।