अम्बाला शहर, 9 सितंबर (हप्र)
अमेरिका भेजने के नाम पर अपने ही रिश्तेदार को 35 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने अम्बाला के गांव जनसुआ के रहने वाले रवि कुमार की शिकायत पर मांगे राम, उसके भाई साहिल, पत्नी सविता देवी, चाचा व उसके लड़के सुशील कुमार निवासीयान गांव भवानीखेड़ा जिला कुरुक्षेत्र के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। रवि ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इतनी बड़ी रकम लेने के बाद भी उसे काठमांडु ले जाकर जगलों में रखकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी बल्कि पैसे भी वापस देने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार मांगे राम ने उसे अमेरिका भेजने की बात कही और आरोपी की पत्नी ने भी उसकी हां में हां मिलाई। फरवरी 2022 में गांव जनसुआ डेरा में 25 लाख रुपये मांगे राम और उसकी पत्नी को दिए गए जिसकी सारी रिकार्डिंग और फोटो भी मौजूद है। रवि ने बताया कि उसका पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड भी आरोपी लेकर चले गए और आश्वासन दिया कि एक महीने में वीजा लगवा देंगे। उसके 15 दिन बाद आरोपी दंपति फिर रवि के घर आए बऔर काठमांडू से वीजा लगवाने की बात कहकर उसे रेल की एक टिकट थमा दी।
उसने बताया कि काठमांडू में सुशील कुमार और साहिल कुमार उसे मिले और उसका सामान, फोन और 1800 डालर ले लिए और जबरन एक जंगल में ले गए। आरोपियों ने रवि से घर फोन करवाकर बाकी के 10 लाख रुपये यह कह कर ले लिए कि पैसे मिलने पर ही आगे भेजा जाएगा। इस दौरान रवि को काठमांडु में रखकर मारपीट की जाती रही जिससे उसे लगा कि आरोपी उसे जान से मार देंगे। इस पर परिवार वालों ने मांगे राम के घर जाकर बात की तो उसकी पत्नी ने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया लेकिन वह नहीं आए। इस बाबत कई बार पंचायतें भी हुई लेकिन पैसा वापस नहीं दिया। रवि ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके अपने पैसे व समस्त कागजात वापस दिलाने की गुहार लगाई।