Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिंग रोड पर रास्ता बनाने की मांग को लेकर निकाला रोष मार्च

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने धरने पर पहुंच आंदोलित ग्रामीणों में भरा जोश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में मांगों को लेकर रविवार को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते किसान। -हप्र
Advertisement

करनाल, 18 मई (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने धरने पर पहुंच कर आंदोलित ग्रामीणों व भाकियू कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रतनमान के धरना स्थल पर पहुंचते ही स्वागत स्वरूप भाकियू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने हमारी एकता जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल को गुंजायमान कर दिया। प्रदेश संगठन मंत्री शाम सिंह मान, चेयरमैन यशपाल राणा, उत्तरी राज्यों के प्रभारी बाबूराम डाबरथला, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में निर्माण स्थल पर पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन व प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। गांव शेखपुरा सोहाना में भाकियू के बैनर तले धरना दिया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के चलते करनाल रिंग रोड का निर्माण कार्य भी लगातार पांच दिनों से ठप पड़ा हुआ है।

प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि गत 12 मई को करनाल के डीसी उत्तम सिंह को मिनी सचिवालय करनाल में भाकियू के शिष्टमंडल ने लिखित में ज्ञापन सौंप कर करनाल रिंग रोड पर रास्ता बनवाये जाने की मांग करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। अल्टीमेटम की अवधि बीत जाने के बाद ग्रामीण शांतिप्रिय तरीके से रास्ता बनाये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

हैरत की बात है कि जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर चल रहे धरने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने धरनारत लोगों की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। रतन मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आंदोलन को कड़ा किया जाएगा। अगर आंदोलन में किसी प्रकार के जान-माल की हानि होती है तो करनाल प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।

इस अवसर पर भाकियू कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना, इंद्री खंड प्रधान दिलावर सिंह डबकोली, असंध खंड प्रधान जोगिंद्र झींडा, युवा नेता सुरज लाठर, रणजीत जलमाना, राम दूरेजा बरसत, विनोद राणा, रणबीर कतलाहेड़ी, रामफल नरूखेड़ी, शमशेर नरवाल, महेंद्र मंढाण, डा. सत्यवीर तौमर, देवेंद्र सागवान, शक्ति सोहाना, बबलू बदरान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

धरने में शामिल होंगे जिलाभर के किसान, मजदूर : सुरेंद्र घुम्मन

रविवार को धरने पर हुई बैठक में निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र घुम्मन ने बताया कि 19 मई को करनाल ब्लॉक, 20 मई को इंन्द्री ब्लॉक, 21 मई को निसिंग ब्लॉक, 22 मई को असंध ब्लॉक, 23 मई को घरौंडा ब्लॉक, 24 मई को नीलोखेड़ी ब्लॉक के ग्रामीणों के जत्थे तथा 25 मई को महिलाओं का जत्था धरने पर बैठेगा।

Advertisement
×