जयबीर सिंह थंबड़/निस
बराड़ा, 10 सितंबर
गांव थंबड़ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा आज समापन हुआ। समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथाव्यास श्री नवीन कृष्ण महाराज ने कहा कि किसी से कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। न जातिगत, न किसी अन्य तरह से।
उन्होंने कहा कि जन्म अथवा जाति से कोई इंसान नीच नहीं होता बल्कि अपने बुरे कर्मों से ही वह नीच होता है। इसी प्रकार अपने अच्छे कर्मों से ही इंसान महान होता न कि किसी जाति अथवा धर्म से। सभी इंसान भगवान ने बनाएं हैं, कोई छोटा बड़ा नहीं है, सभी एक समान हैं। मात्र 22 वर्ष की आयु में कथावाचक बने श्री नवीन कृष्ण ने बताया कि थंबड़ उनका पैतृक गांव है। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव से हुई। इसके बाद वह वृंद्धावन में गुरुकुल में शिक्षा के लिए गए। उन्होंने कहा कि अपने पैतृक गांव से उन्होंने श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि थंबड़ गांव की आरुषि शर्मा चंद्रयान 3 में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी है।
इस अवसर पर जनक सिंह, योगेश गुप्ता, कंवरपाल, सौरव राणा, गौरव राणा, जयबीर राणा रिंकू, महाबीर सिंह, गौतम राणा, रामकुमार नंबरदार, प्रमोद राणा, बीरबल राणा, प्रताप पप्पी, अंकुर, सुरेश पाल, राजकुमार, राकेश राणा, बजिन्द्र सिंह, इन्द्र राणा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।