शाहाबाद मारकंडा, 7 जनवरी (निस)
शाहाबाद में बृहस्पतिवार को युवती ने मोबाइल से अपनी वीडियो बनाते हुए रेलवे चौक पर सड़क के पुल से कूद कर अपनी जान दे दी है। हादसा दोपहर करीब एक बजे का है। युवती के मोबाइल व बैग आधार कार्ड से हुई पहचान से मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान मंडी कलां वासी, सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह लड़की रेलवे स्टेशन चौक पर पिपली-शाहाबाद मुख्य जीटी रोड पर पुल के ऊपर खड़ी थी और मोबाइल निकालकर अपना वीडियो बना रही थी या फिर वीडियो कॉल कर रही थी। इसी बीच अचानक इस लड़की ने नीचे छलांग लगा दी। इससे लड़की के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मीडियाकर्मी ने मोबाइल को संभाला और इसकी सूचना थाना प्रभारी प्रतीक कुमार को दी। थाना प्रभारी प्रतीक कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।