गुरुग्राम, 15 नवंबर (हप्र)
दिवाली की रात साथ बैठकर शराब पी रहे युवकों के बीच हुई कहासुनी ने खूनी रंग ले लिया। शराब के नशे में एक युवक अपने दोस्त को गोली मारकर फरार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला गौरव अपने परिवार के साथ गांधी नगर इलाके में किराये पर रहता था। इसी मकान के दूसरे हिस्से में गोलू भी रहता था। गौरव और गोलू के बीच काफी करीबियां थी। शनिवार की शाम गोलू अपने एक और दोस्त के साथ गौरव के पास पहुंचा। तीनों घर की छत पर बैठकर शराब पीने लगे। बताते हैं कि कुछ ही देर बाद इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता शराब के नशे में गोलू ने गौरव पर गोली चला दी। यह गोली गौरव के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार हमले का आरोपी गोलू घटना के बाद अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों के बीच किस विवाद के कारण गोली चलाने की नौबत आई। साथ ही हमले के आरोपी गोलू व उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है।