सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
राई गांव में बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर का काम करने वाले युवक मनीष उर्फ चिंटू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावर गांव के ही बताए गए हैं और हमले की वजह एक साल पुरानी रंजिश है। मृतक के भाई अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके भाई मनीष को गांव के ही गौतम कौशिक ने फोन करके पूछा था कि वह कहां हैं और उसके बाद मनीष के आफिस में आकर बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने चाकू व डंडों से ताबड़तोड़ वार करके मनीष को जख्मी कर दिया।
सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे और मनीष को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया। यहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको रैफर कर दिया गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए, यहां इलाज के दौरान देर रात मनीष की मौत हो गई।