पेयजल पाइप लाइन पर खर्च किया जाएगा 25 करोड़ का बजट : सुधा
कुरुक्षेत्र, 14 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से थानेसर शहर में पीने के पुरानी पाइप लाइन को बदलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस शहर में विभाग की तरफ से 77.94 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि पिपली और हरिनगर में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए 3 नये ट्यूबवैल भी लगाये जाएंगे। इस परियोजना को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर चर्चा की गई है।
सुधा ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित गर्ग से थानेसर शहर में पीने के पाइप लाइन को बदलने की परियोजना पर विस्तार से चर्चा की और योजना के तमाम पहलुओं के बारे में बातचीत की। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिपली, बीड पिपली के एरिया की गलियों में पीने के पाइप लाइन को बिछाया जाएगा। इस क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिपली में 2 और हरि नगर में पीने के पानी के लिए एक नया ट्यूबवैल लगाया जाएगा। इस परियोजना पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगभग 25 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि बारिशों से पहले इस परियोजना को पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखा जाए।