Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेशभर में आपदा व राहत कार्यों के लिए 99 लाख मंजूर

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू) प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं व राहत कार्यों की तैयारियों को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में तत्काल 99 लाख रुपये की अग्रिम राशि मंजूर की है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)

प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं व राहत कार्यों की तैयारियों को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में तत्काल 99 लाख रुपये की अग्रिम राशि मंजूर की है। वित्तायुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि समय रहते किए गए इन वित्तीय प्रावधान से जिला प्रशासन को अतिरिक्त अनुमोदन की प्रतीक्षा किए बिना प्राकृतिक व्यवधानों या किसी अन्य आपदा/विपत्ति की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नागरिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आपदा की स्थिति में बचाव व राहत कार्यों की तैयारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों को प्राकृतिक या अन्य आपदाओं के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपायुक्त को त्वरित और प्रभावी उपायों की सुविधा के लिए 4.50 लाख रुपये की अग्रिम राशि आवंटित की है। इसमें प्रभावित व्यक्तियों को भोजन और कपड़े की व्यवस्था के लिए 25,000 रुपये, अस्थायी आश्रयों की स्थापना के लिए टेंट की व्यवस्था हेतु 25,000 रुपये और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की सुरक्षा के लिए चारे की आपूर्ति हेतु 25,000 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा, राहत सामग्री के परिवहन और ईंधन लागत जैसे खर्चों की पूर्ति के लिए भी 25,000 रुपये की राशि रखी गई है। क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए 50,000 रुपये और अन्य राहत उपायों के लिए भी 50,000 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

बाढ़ के दौरान सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जल निकासी को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले को 2.50 लाख रुपये आवंटित किए हैं।

Advertisement
×