चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना बेकाबू हो चला है। पॉजिटिव मरीजों के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में महामारी से 61 लोगों की जान गई है। इस अवधि में 9742 नये मरीज आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है। रिकवरी रेट गिरकर 84.10 प्रतिशत रह गया है। इस साल फरवरी में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत को क्रॉस कर गया था। डेढ़ महीने की अवधि में ही प्रदेश के हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिन में कोरोना 3553 नये मरीज मिले हैं। पिछले साल कोरोना काल के दौरान एक दिन में अधिकतम इतने मरीज पूरे प्रदेश में मिले थे।
24 घंटों के दौरान गुरुग्राम व फरीदाबाद में 10-10, पानीपत में 9, जींद में 6, करनाल व पानीपत में 5-5, भिवानी व सोनीपत में 4-4, फतेहाबाद व यमुनानगर में 3-3, पंचकूला, हिसार व अंबाला में 2-2 तथा कैथल, नूंह व सिरसा में संक्रमण की वजह से एक-एक और व्यक्ति की जान गई है। गुरुग्राम में 401 तथा फरीदाबाद में 461 लोगों की जान जा चुकी है। फरीदाबाद में 1342, सोनीपत में 850, हिसार में 580, अंबाला में 260, करनाल में 530, पानीपत में 360, रोहतक में 103, रेवाड़ी में 110, पंचकूला में 459, कुरुक्षेत्र में 239, यमुनानगर में 179, सिरसा में 108, महेंद्रगढ़ में 57, भिवानी में 189, झज्जर में 166, पलवल में 38, फतेहाबाद में 203, कैथल में 174, जींद में 174, नूंह में 32 तथा चरखी दादरी में 36 नये मरीज मिले।
ऑक्सीजन सप्लाई का बना रोस्टर : पानीपत स्थित ऑक्सीजन प्लांट से अब रोस्टर आधार पर सप्लाई होगी। यहां से एक टैंकर हरियाणा के लिए और 2 दिल्ली व पंजाब के लिए भरे जाएंगे। सीएम खुद पानीपत प्लांट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस प्लांट की दैनिक क्षमता 260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की है। इसमें से 140 मीट्रिक टन दिल्ली के लिए तथा 80 मीट्रिक टन हरियाणा के लिए निर्धारित है। 20 मीट्रिक टन पंजाब के लिए है।
गुरुग्राम-फरीदाबाद में ऑनलाइन बेड
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर वाले बेड के सिस्टम में भी सुधार किया है। गुरुग्राम व फरीदाबाद में बेड की उपलब्धता ऑनलाइन की है। गुरुग्राम के एसजीटी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की व्यवस्था की गई है। यहां के इंडस्ट्रीयल एरिया में भी 150 बेड की व्यवस्था की जा रही है। चंडीमंदिर (पंचकूला) के सेना कमांडर से भी बातचीत की गई है। यहां डॉक्टर व अन्य सुविधाएं सेना द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम में 800 बिस्तरों का अस्पताल बनाने की योजना है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।