अम्बाला शहर, 22 अप्रैल (हप्र)
जिला स्वास्थ्य के पास कोरोना संक्रमण के रोगियों के लिए 968 बैड की व्यवस्था है। इसमें से 599 से अधिक पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है तथा 126 आईसीयू बैड हैं। जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी आज कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुखप्रीत सिंह ने उपायुक्त अम्बाला अशोक कुमार शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री की वीसी के बाद बुलाई गई जिला अधिकारियों की एक बैठक में दी। सीएम से मिले निर्देशों के बाद डीसी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रेमडेसिविर के वितरण ध्यान से करने के साथ साथ रिकॉर्ड भी रखा जाए। साथ ही वे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये सुचारू रूप से कार्य करें और ट्रेसिंग, टैस्टिंग व आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों के साथ तालमेल बनाए रखना बहुत जरूरी है। रेमडेसिविर दवाई की कहीं भी ब्लैकमेलिंग नहीं होनी चाहिए।
आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 1 मई से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को वैक्सीनेशन देने का काम किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए अपनी व्यवस्था पहले ही कर लें। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत रिजर्व में ऑक्सीजन रखकर वितरण का रिकॉर्ड भी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने में आयुर्वेदिक पद्धति बहुत महत्वपूर्ण है जिसकी पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए।
गेहूं लिफ्िटंग को और तेज करने के निर्देश
बैठक में डीएफएससी रामेश्वर मुदगिल और डीएम हैफेड कृपाल दास ने बताया कि जिला में खरीद की गई गेहूं का करीब 64 प्रतिशत लदान और उठान का कार्य पूरा किया जा चुका है। डीसी ने तेजी लाकर इसे तुरंत प्रभाव से 75 प्रतिशत करने को कहा। बारिश की भी संभावना को देखते हुए खरीद एजेंसियों के अधिकारी शैडों के नीचे पर्याप्त स्थान रखें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, नगराधीश आंचल भास्कर, डीएमईओ राधे श्याम शर्मा, डॉ. सुखप्रीत सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।