सिरसा, 20 मई (निस)
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है और सभी के सहयोग से जल्द ही हम कोरोना की लड़ाई को जीत लेंगे। वे बृहस्पतिवार को सीडीएलयू सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने कोविड इलाज के लिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सहयोग दिया। इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और इसका श्रेय बेहतर प्रशासनिक समन्वय के साथ-साथ समासेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा हैै। जिला में अब तक 24 हजार किटों का वितरण करवाया जा चुका है। जिले में 90 हजार मेडिकल किटों के वितरण का लक्ष्य रखा है।