रोहतक, 31 जनवरी (हप्र)
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले रोहतक जिले के 17 किसानों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में सोमवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। सोमवार को यहां जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सोमवार को वरिष्ठ नेता सतीश नांदल ने पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों के साथ मिलकर 17 किसानों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 85 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेंट की।
उन्होंने मृतक किसानों के परिजनों को सांत्वना दी और और कहा कि सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को सहायता भेंट करने के रूप में यह कदम उठाया है। इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी। दुख की घड़ी में सरकार व पार्टी उनके साथ है।