बहादुरगढ़, 15 जनवरी (निस)
नए कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शुक्रवार को पंजाब के रहने वाले एक और किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले 83 वर्षीय जगीर सिंह के तौर पर हुई है। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। मृतक जगीर सिंह सदर थाना एरिया में बालौर चौक और नजफगढ़ रोड के बीच ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि रात को वह खाना खाकर सोया था, मगर सुबह उठाया तो वह दम तोड़ चुका था। आसपास में स्थित किसानों को पता लगा तो वहां पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शाम तक मृतक के परिवार के लोग यहां नहीं पहुंचे थे। गत 11 और 12 जनवरी को भी यहां पर एक-एक किसान की मौत हो गई थी।