कुरुक्षेत्र (हप्र) :
कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को कोरोना से संक्रमित 81 नए केस सामने आए हैं जबकि 107 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि इस जिले में अब तक 11172 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
फतेहाबाद में 39 नये केस मिले, 10 विद्यार्थी भी पॉजिटिव
टोहाना (निस) : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते 39 नये केस सामने आए हैं, जिनमें 10 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग मुताबिक रतिया के एक व्यक्ति की कोरोना के चलते फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया था जहां उपचार दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार फतेहाबाद के निजी अस्पताल में उपचाराधीन चंदोकलां के 49 वर्षीय व्यक्ति की अलसुबह मौत हो गई जिसे 24 मार्च से सांस लेने में तकलीफ, बुखार व खांसी के लक्षण थे।
पानीपत में एक ही दिन में मिले 102 पॉजिटिव
पानीपत (निस) : सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला में 102 केस गांव खोतपुरा, एनएफएल, रिफाइनरी, सेक्टर 12, बबैल, कुराड़, गांजबड़, देवीमूर्ति कॉलोनी, शांति नगर, आदर्श नगर, बिंझौल, मॉडल टाऊन, विराटनगर, हरिसिंह कॉलोनी, वीवर्स कॉलोनी, शिमला गुजरान, सुखदेव नगर, सज्जन सिंह बाग, एल्डीगो, इंडस्ट्रियल एरिया, नारायण सिंह पार्क, अंसल, नागल खेड़ी, गोल मार्केट, उग्राखेड़ी, सेक्टर 13, रमेश नगर, सेक्टर 6, अहर, ददलाना, रामलाल चौंक, समालखा के चुलकाना रोड, बेनिवाल मोहल्ला, करहंस, पाइट कालेज, सेक्टर 18, नूरवाला, गीता इंजीनियरिंग कॉलेज, टीडीआई, बिशनस्वरूप कॉलोनी, पाला मार्केट, इसराना, डाढोला, छाजपुर कलां, अधमी, खुखराना से पॉजिटिव मिले है और 31 केस रिकवर हुए हैं।
यमुनानगर में एक की मौत, 86 नये मामले
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना से बैंडी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 86 नये मामले सामने आए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 241459 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 230707 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कैथल में 2 की मौत, 38 नये रोगी मिले
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों गुहला ब्लॉक के निवासी थे। इसके अतिरिक्त 13 महिलाओं सहित 38 कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं जबकि 12 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इनमें से एक को होम आइसोलेट किया गया है तथा 37 नागरिक अस्पताल में भर्ती हैं। सिविल सर्जन डा. ओम प्रकाश ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 4646 हो चुकी है जिनमें से 4324 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
सिरसा में 47 और केस आए
सिरसा (निस) : जिला में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 47 मामले सामने आए है जबकि 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सिरसा शहर से 15, डबवाली से सात, ऐलनाबाद से एक, ओढां से 14, माधोसिंघाना से दो, रानियां से दो, चौटाला से चार व दो केस बड़ागुढ़ा से शामिल हैं।