अम्बाला शहर (हप्र) :
अम्बाला में आज फिर 80 नये कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। आज उपचाराधीन 73 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज भी किया गया है। जिला में 31 मरीजों की मौत के चलते कोरोना मृत्यु-दर 0.88 प्रतिशत जबकि इलाज की दर 86.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, आज सामने आए मरीजों में से 29 मरीज अम्बाला सिटी से, 22 मरीज अम्बाला कैंट से, 8 मरीज शहजादपुर से, 10 मरीज नारायणगढ़ से, 2 मरीज मुलाना से एवं 9 मरीज चौड़मस्तपुर से हैं। इनमें से अम्बाला सिटी के सेक्टर-7 से 2, विजय नगर से 2, काजीवाड़ा से 3, सेक्टर-10 से 2, रेलवे रोड, नावल्टी रोड, न्यू विजय नगर, शिवपुरी, हरि पैलेस, न्यू प्रताप नगर, कैथ माजरी, मटहेड़ी शेखां, नया बांस से 1-1 मरीज सामने आया है। इसी तरह अम्बाला छावनी में 1 महेश नगर, 2 मोहड़ा, 1 चन्दरपुरी, 2 न्यू इंदरपुरी, 3 टैगोर गार्डन, 1 मती दास नगर, 1 बोह, 7 बीसी बाजार, 1 दयाल बाग, 2 हाउसिंग बोर्ड से सामने आए हैं। नारायणगढ़ में 2 वार्ड-4 से, 1 जटवाड़, 2 हमदपुर से, 4 बटोरा से, 2 वार्ड-1 से, 2 सेक्टर-4 से, 1 वार्ड-8 से एवं शेष अन्य इलाकों से हैं।