गोहाना (निस) :
सोमवार को पुराने बस स्टैंड पर स्थित दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में भाग राम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 2 महिलाओं समेत 80 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर रोहतक से आई एल.पी.एस. बोसार्ड की ए.सी. बस में लगा। रक्त संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी रक्त बैंक से डॉ. मंजू की टीम आई। मार्गदर्शन स्वयं 214 बार रक्तदान कर चुके सुरेंद्र विश्वास का रहा। अध्यक्षता मेजबान ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि गोहाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरुण बड़ौक, विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद के भाजपा विस्तारक रमेश कौशिक और गोहाना भाजपा बैकवर्ड मोर्चे के अध्यक्ष सुभाष दांगी रहे। रक्तदान करने वाली महिलाओं में कविता ने 11वीं बार और रितु ने दूसरी बार रक्तदान किया। सुनील ने 28वीं बार, कुलदीप ने 17वीं बार, विनोद ने 16वीं बार, कुलदीप, रोहित और सुधीर ने 15वीं बार, नरेंद्र ने 11वीं बार और अनूप जाटायन ने 7वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा अमन शर्मा, नवीन, मोहन, दीपक, अमित, विजय और सोनू रहे। विशेष सहयोग संदीप खानिजो, हीरा लाल और माधव का रहा।