चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेशक कम हो गई है, लेकिन अब ब्लैक फंगस नई चुनौती बन गया है। राज्य के 14 जिलों में मरीजों में फंगस की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक ब्लैक फंगस के 268 मरीज मिले हैं और 8 लोगों की जान फंगस की वजह से जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही प्रदेश में ब्लैक फंगस के 48 नये मरीज मिले हैं और तीन मरीजों की जान गई है।
ब्लैक फंगस ने अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, करनाल, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत में दस्तक दे दी है। गुरुग्राम में अभी तक फंगस के सबसे अधिक 109 मरीज मिले हैं। बृहस्पतिवार को मिले 48 मरीजों में से 25 अकेले सिरसा के हैं। फंगस की वजह से अभी तक सिरसा में 4, गुरुग्राम में 3 और सोनीपत में 1 मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा तेजी से दवाओं का प्रबंध किया जा रहा है। सभी जिला सिविल सर्जनों की बैठक लेकर उन्हें गाइडलाइन जारी की है। जिला अस्पतालों में जो डाक्टर ब्लैक फंगस रोगियों का उपचार कर रहे हैं, उनकी लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक करवाई जा रही है।
विज ने कहा कि ब्लैक फंगस एक साथ आंख, दांत, नाक, ब्रेन पर असर करता है। इसी के चलते सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि वे मरीजों को मेडिकल कॉलेजों से संबंधित अस्पतालों में रैफर करें। मेडिकल कालेजों में प्रत्येक बीमारी का उपचार करने वाले चिकित्सक उपलब्ध हैं। विज ने कहा कि ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि हरियाणा के हिस्से दवाई जल्द से जल्द भेजी जाए।
खरीदी जाएंगी कोरोना की 1 करोड़ वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई हाई लेवल मीटिंग में कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज खरीदने का फैसला लिया गया। बैठक में वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने के भी आर्डर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना उपचार में इस्तेमाल होने वाले सहित कुछ अन्य इंजेक्शनों की खरीद भी ग्लोबल टेंडर के जरिये होगी।
पीजीआई टीम तलाशेगी विकल्प
प्रदेश सरकार ने राज्य के वरिष्ठ चिकित्सकों को ब्लैक फंगस से बचाव के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे इंजेक्शन का विकल्प तलाशने के आदेश दिए हैं। पीजीआई रोहतक को इसके लिए नोडल विभाग बनाया है। पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर इस पर काम करेंगे। विज के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत पीजीआई रोहतक प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं।
600 दंत चिकित्सक भी देंगे सेवाएं
कोविड-19 के साथ अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सरकार ने दंत चिकित्सकों की भी सेवाएं लेने का फैसला लिया है। 600 दंत चिकित्सकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में वे डॉक्टरों का सहयोग कर सकें।
बीते 24 घंटों में 6457 नए पॉजिटिव, 129 की मौत
हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 6 हजार 457 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। दोगुणा से भी अधिक 14 हजार 734 मरीज ठीक हुए हैं। इस अवधि में 129 लोगों की जान भी महामारी की वजह से गई है। जींद में 12, हिसार व करनाल में 11-11, गुरुग्राम व फरीदाबाद में 8-8, अम्बाला, पंचकूला व सिरसा में 7-7, पानीपत, रोहतक व भिवानी में 6-6, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, झज्जर व चरखी दादरी में 5-5, कुरुक्षेत्र में 4, फतेहाबाद व कैथल में 3-3, महेंद्रगढ़ व पलवल में 2-2 तथा नूंह में एक व्यक्ति की जान संक्रमण की वजह से गई है। इस अवधि में गुरुग्राम में 1091, फरीदाबाद में 379, सोनीपत में 334, हिसार में 628, अम्बाला में 200, करनाल में 282, पानीपत में 136, रोहतक में 313, रेवाड़ी में 231, पंचकूला में 205, कुरुक्षेत्र में 133, यमुनानगर में 299, सिरसा में 344, महेंद्रगढ़ में 231, भिवानी में 400, झज्जर में 280, पलवल में 231, फतेहाबाद में 243, कैथल में 101, जींद में 214, नूंह में 81 तथा चरखी दादरी में 101 नये मरीज मिले हैं।
अहम बिंदू : प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 65 हजार 985 रह गए हैं। अभी तक 51 लाख 29 हजार 363 लोगों को दी जा चुकी कोरोना वैक्सीन।