कैथल, 7 दिसंबर (हप्र)
रोहतक के सर छोटू राम स्टेडियम में संपन्न हुई हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में जिला कैथल की कुराश टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रोंज मेडल जीते और लड़कियों की टीम ने भी दूसरा स्थान हासिल किया। मनप्रीत कठवाड़ ने 78 किलोग्राम और अमन 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। मनप्रीत डीएवी स्कूल ने 57 किलोग्राम, शगनदीप कौर ने 70 किलोग्राम, अनिल ने 55 किलोग्राम और अनुज मालिक ने 81 किलोग्राम में रजत पदक जीता। भूपेंद्र शर्मा और ज्योति ने कांस्य पदक जीते। टीम के कोच संदीप कुमार डीपीई ने बताया कि अमन और मनप्रीत कठवाड़ का चयन 24 से 27 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में होने वाली सीनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए हरियाणा टीम में हुआ है।