रोहतक (निस) :
लाखनमाजरा व सिंहपुरा स्थित खेतों में आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई। फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडि़यां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से करीब 8 एकड़ खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। सिंहपुरा खुर्द के रहने वाले दलसिंह, कैलाश चंद्र और विकास की गेहंू की फसल आग में जलकर राख हो गई है। महम के विधायक बलराज कुंडू भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और इस बारे में पीडि़त किसानों से पता किया। विधायक कुंडू ने 3 किसानों को उनकी गेंहूं की फसल जलने पर अपनी तरफ से न केवल आवश्यकता अनुसार आर्थिक सहायता दी बल्कि संकट के वक्त अपनी तरफ से हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।