घरौंडा, 1 अप्रैल (निस)
कोहंड-असंध मार्ग पर कुताना चौक के पास खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से 8 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। आग ने चाय की 2 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। साथ लगते एक प्लांट के कर्मचारियों ने सिलेंडर की आग को बुझाया। जिसमें एक कर्मचारी की अंगुलियां भी झुलस गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीजन की शुरूआत में ही तीन किसानों की मेहनत राख हो गई। आग से मुनक के किसान कुलवंत सिंह की 2 एकड़, हरविंद्र सिंह की 4 एकड़ तथा गुरमुख सिंह की दो एकड़ फसल राख हो गई।